Wednesday 10 February 2016

एएमयू में रीसेंट ट्रेंडस इन न्यूक्लीयर फिजिक्स पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस 15 फरवरी को

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में आगामी 15 से 16 फरवरी तक रीसेंट ट्रेंडस इन न्यूक्लीयर फिजिक्स पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश भर के अनेक परमाणु वैज्ञानिक जुट रहे हैं।

एएमयू के फिजिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम अफजाल अन्सारी ने बताया है कि इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन सहकुलपति ब्रिगेडियर एस अहमद अली करेंगे जबकि इंटर यूनीवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर नई दिल्ली के निदेशक डाॅ. डी कंजीलाल मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने बताया है कि दो दिन तक चलने वाली इस कांफ्रेंस में भाभा परमाणु शोध केन्द्र के अलोक सक्सेना, बीके नायक, आईआईटी रूड़की के एके जैन, टीआईएफआर मुम्बई के वीएम दतार, पीयू चंडीगढ़ के बीआर बेहरा, नई दिल्ली के एस मंडल, आरपी सिंह, एन माधवन, राकेश कुमार, बीएचयू के अजय के त्यागी, कोलकाता के एसएस घुघरे, एसआर बनर्जी, इलाहाबाद के आई मेहरोत्रा तथा भुवनेशवर के एसए अब्बास जैसे वैज्ञानिक नयूक्लियर स्ट्रक्चर, न्यूक्लियर रिएक्शन्स, न्यूक्लियर एस्ट्रोफिजिक्स हाईयर न्यूक्लियर फिजिक्स तथा न्यूक्लियर इंस्ट्रूमेंटेशन पर चर्चा करेंगे।
इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस के कनवीनर प्रोफेसर बीपी सिंह और सचिव प्रोफेसर इसार अहमम रिज़वी हैं।

No comments:

Post a Comment