Monday 1 February 2016

फायरिंग को लेकर एएमयू के चार छात्र निलंबित

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के चार छात्रों को अनुशासनहीनता एवं दुराचरण के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
एएमयू के प्राॅक्टर प्रोफेसर मुहम्मद मोहसिन खाॅन ने बताया है कि डिप्लोमा इन लैदर एण्ड फुटवियर टेक्नालोजी के छात्र शीराज़ अली खाॅन बीए के छात्र दीपांशु श्रीवास्तव, मुहम्मद फैजान और शहज़ी सलीम को गत शनिवार 30 जनवरी को शमशाद मार्किट पर हुई फायरिंग की घटना में प्रथम दृष्या दोषी पाये जाने पर मामले की पूरी जाॅच होने तक निलंबित कर दिया गया है और विश्वविद्यालय परिसर में उनके प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई है। फायरिंग की इस घटना में बीएएलएलबी का छात्र मुहम्मद खालिद अली गोली लगने एवं धारदार हथियार से हमले में घायल हो गया था।

No comments:

Post a Comment