Thursday 18 February 2016

एएमयू के हर संकाय में नोडल आॅफीसर नियुक्त

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने यूजीसी के निर्देशानुसार एवं सेंटर फाॅर वीमेन्स स्टडीज की संस्तुति पर विश्वविद्यालय के हरेक संकाय में नोडल आॅफीसर की नियुक्त की है।

रजिस्ट्रार कार्यालय के जनरल सेक्शन से जारी सूचना के अनुसार एग्रीकल्चर साइंसेज़ फैकल्टी से होम साइंस विभाग की डाॅ. सबा खाॅन, कला संकाय से अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर समीना खाॅन, कामर्स संकाय से काॅमर्स विभाग की डाॅ. नगमा अजहर, इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नालोजी संकाय से मकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग की डाॅ. परवीन फारूकी और कैमिकल इंजीनियरिंग विभाग से डाॅ. शीबा जीलानी, कानून संकाय से विधि विभाग के प्रो. जावेद तालिब, जीवन विज्ञान संकाय से बाॅटनी विभाग की डाॅ. किरन चैहान व जोलोजी विभाग से डाॅ. आयशा कमर, मैनेजमेंट संकाय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की डाॅ. आयशा फारूक, मेडीसन संकाय से डेंटल काॅलेज की प्रोस्थोटोन्टिक्स विभाग की प्रो. गीता राजपूत, पैथालोजी विभाग की डाॅ. निशात अफरोज, विज्ञान संकाय के कैमिस्ट्री विभाग की प्रो. जेबा सिद्दीकी और गणित विभाग से प्रो. असमा अली, समाज विज्ञान संकाय से माॅस कम्यूनिकेशन विभाग की प्रोफेसर आफरीना रिज़्वी और सेंटर फाॅर वीमेन स्टडीज की सुश्री तौसीफ फात्मा, थ्योलोजी संकाय से वीमेन्स काॅलेज में थ्योलोजी की डाॅ. अहसानउल्लाह फहद, यूनानी मेडीसन संकाय से अमराजे़ जिल्द व जोहराविया विभाग की प्रो. शगुफ्ता अलीम के अलावा सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की प्रिन्सिपल श्रीमती नगमा इरफान और सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल ब्वायज के प्रिन्सिपल मेजर एसएम मुस्तफा तथा सेंटर फाॅर वीमेन्स स्टडीज की डाॅ. हुमा हसन और डाॅ. जूही गुप्ता शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment